केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार बनाने वाली कंपनियों से सवाल पूछा है कि आप अमीर लोगों के आठ एयरबैग देते हैं और सस्ती कारों के लिए आप सिर्फ दो-तीन एयरबैग की पेशकश क्यों करते हैं।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि छोटी कारों में भी सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में एयरबैग होने चाहिए। आमतौर पर छोटी कारों की खरीद कम आय वर्ग वाले मध्यमवर्गीय लोगों द्वारा की जाती है। साथ ही उन्होंने वाहन कंपनियों से सवाल करते हुए कहा है कि ऐसा क्यों होता है कि कंपनियां सिर्फ अमीर लोगों के द्वारा खरीदी जाने वाली बड़ी कारों में ही आठ एयरबैग उपलब्ध कराती हैं और सस्ती कारों में दो तीन एयरबैग ही होते हैं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटी और सस्ती कारों में अधिक एयरबैग उपलब्ध करवाने की अपील कर रहे हैं। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब वाहन उद्योग ने इस बात को लेकर चिंता जताई है कि ऊंचे कराधान तथा सख्त सुरक्षा और उत्सर्जन नियमों की वजह से उनके उत्पाद महंगे हो गए हैं।
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि छोटी कारों की खरीद निम्न मध्यम आय वर्ग के लोगों द्वारा की जाती है। यदि उनकी कारों में एयरबैग नहीं होगा तो दुर्घटना की स्थिति में उनकी जान भी जा सकती है। ऐसे में मैं सभी कार निर्माताओं से अपील करूंगा कि वे अपने वाहनों के सभी मॉडल में कम से कम छह एयरबैग उपलब्ध कराएं।
नितिन गडकरी ने इस बात को स्वीकार किया कि अतिरिक्त एयरबैग से छोटी कारों की लागत कम से कम 3,000 से 4,000 रुपये बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश में गरीबों को भी पूरी सुरक्षा मिलनी चाहिए। बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए मशहूर गडकरी ने सवाल पूछने वाले अंदाज में कहा कि अमीर लोगों के लिए आप आठ एयरबैग देते हैं। सस्ती कारों के लिए आप सिर्फ दो-तीन एयरबैग की पेशकश करते हैं। ऐसा क्यों?