
आर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिनयान (AP)
आर्मीनिया (Armenia) के प्रधानमंत्री निकोल पशिनयान ने चेतावनी दी है कि देश में सेना तख्तापलट (Coup) को अंजाम दे सकती है. इससे पहले सेना ने प्रधानमंत्री से मांग की थी कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
- News18Hindi
- Last Updated: February 26, 2021, 3:00 PM IST
- Share this:
दरअसल, सेना के शीर्ष अधिकारी इस बात से नाराज हैं कि प्रधानमंत्री ने उनके शीर्ष कमांडर को बर्खास्त कर दिया. अजरबैजान के हाथों बुरी तरह से हार के बाद पीएम निकोल भारी विरोध का सामना कर रहे हैं. नागोर्नो-कराबाख को लेकर छिड़ी इस जंग में आर्मीनिया को काफी हिस्सा खोना पड़ा है. इसमें बेहद अहम शूशा कस्बा भी शामिल है. रूस की मध्यस्थता के बाद हुए समझौते अब इस इलाके में रूस के हजारों सैनिक तैनात हैं. उधर, अपने बचाव में पीएम निकोल ने कहा कि उन्हें लगता है कि सेना का पहले दिया गया बयान ‘सैन्य तख्तापलट’ का प्रयास है.
ये भी पढ़ें: निकोल ने अपने समर्थकों से कहा कि वे राजधानी येरेवान के केंद्र में स्थित रिपब्लिक चौक पर जमा हों. इसके बाद हजारों की तादाद में लोग रिपब्लिक चौक पर जमा हो गए. निकोल ने कहा, ‘सेना एक राजनीतिक संस्थान नहीं है और राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल होने का प्रयास अस्वीकार्य है.’ हालांकि उन्होंने विपक्ष को न्यौता दिया कि वह संकट के समाधान के लिए वार्ता की मेज पर आए. पीएम ने जोर देकर कहा कि सत्ता में बदलाव केवल चुनाव के जरिए ही होना चाहिए.