आरती इंडस्ट्रीज ने बीते 10 साल में जबरदस्त रिटर्न देते हुए निवेशकों को मालामाल करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। कंपनी ने निवेशकों को करीब 80 गुना यानी 8000 फीसदी की कमाई कराई है।

शेयर बाजार में टाटा ग्रुप की टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज की तूती बोलती है। दोनों ही कंपनियों ने अपने निवेशकों को कमाई कराने के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीते 10 सालों में दोनों ही कंपनियों ने 500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जिसने रिटर्न देने के मामले में इन दोनों दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इस कंपनी का नाम है आरती इंस्डस्ट्रीज, जो कैमिकल बनाने का कारोबार करती है। ताज्जुब की बात तो ये है कि इस कंपनी ने बीते दस साल में जितना रिटर्न दिया है, उतना तो टीसीएस और रिलायंस का लाइफ टाइम रिटर्न भी नहीं है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस स्टॉक के बारे में।
10 साल में 80 गुना बढ़ा शेयर
आरती इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले छह महीनों में रुपए 658.73 से बढ़कर 947 रुपए पर आ गया। इस दौरान कंपनी ने के शेयर ने 42 फीसदी की छलांग लगाई। इसी तरह, यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 5 वर्षों में 155.16 के स्तर से बढ़कर 947 पर आने से अपने शेयरधारकों के लिए लगभग 500 फीसदी का रिटर्न दिया, जबकि पिछले 10 वर्षों में, यह रासायनिक स्टॉक ₹11.90 प्रति शेयर से 947 रुपए के स्तर पर आ गया। पिछले साल में इस स्टॉक ने करीब 80 गुना का रिटर्न दिया है।
एक लाख के 80 लाख बने
आरती इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस हिस्ट्री से संकेत लेते हुए, यदि किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस रासायनिक स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपया आज 1.42 लाख हो जाता, जबकि अगर निवेशक ने इस स्टॉक में एक साल में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 1.85 लाख रुपए हो गई होती। इसी तरह, अगर निवेशक ने 5 साल पहले आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 6 लाख रुपए हो गई होती। अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले एनएसई पर 30 सितंबर 2011 के 11.90 रुपए के हिसाब से 1 लाख का निवेश किया था, तो उसकी वैल्यू 80 लाख रुपए हो गई होती।
रिलायंस और टीसीएस का रिटर्न
पहले बात रिलायंस इंडस्ट्रीज की बात करें तो दस साल पहले यानी 30 सितंबर 2011 को कंपनी का क्लोजिंग प्रसइस 400.37 रुपए था जो आज बढ़कर 2511 रुपए पर आ गया है। इस दौरान कंपनी ने 527.16 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि कंपनी का लाइफ टाइम रिटर्न 4636.84 फीसदी है। वहीं टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस का 10 साल पहले यानी 30 सितंबर 2011 को कंपनी का शेयर 518.65 रुपए पर था, जो आज बढ़कर 3778.70 रुपए पर था। इस दौरान कंपनी ने निवेशकों को 628.56 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि कंपनी का लाइफ टाइम रिटर्न 3028.28 फीसदी है।