इस देश में CBD ड्रग्स पर लगा प्रतिबंध, आप भी ले गए तो मिलेगी सजा, पकड़े गए तो चुकानी होगी भारी भरकम रकम

हाइलाइट्स

CBD को हांगकांग में एक नया कानून लागू कर प्रतिबंधित कर दिया गया है.
इसे हेरोइन और फेंटेनल के समान स्तर पर ‘खतरनाक ड्रग्स’ घोषित किया गया है.
नए कानून के तहत सीबीडी को रखने और उपभोग करने पर 7 साल जेल की सजा.

हांगकांग. दो साल पहले हांगकांग (Hong Kong) में कैनबिडिओल (CBD) फलफूल रहा था. CBD के रूप में पहचाने जाने वाली यह ड्रग्स दुनिया भर के देशों में पहले से ही कैफे, रेस्टोरेंट और दुकानों में बिक रही थी. साथ ही यह नए बाजार में भी शामिल होने के लिए बेताब थी. लेकिन अब हांगकांग से इस ड्रग्स को लेकर बड़ी खबर आई है. बुधवार से यहां सीबीडी के फैलाव पर शिकंजा (CBD Criminalized in Hong Kong) कस गया है.

CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार हांगकांग में सीबीडी बेचना अब अपराध हो गया है. इसे हेरोइन और फेंटेनल के समान स्तर पर ‘खतरनाकर ड्रग्स’ घोषित किया गया है. सीबीडी भांग और मारिजुआना के पौधों में पाया जाने वाला एक रसायन है. यह गैर-साइकोएक्टिव है, जिसका मतलब है यह आपको खतरनाक नशे की तरह नहीं लगेगा. इसका उपयोग अक्सर तनाव और चिंता को कम करने के लिए किया जाता है. साथ ही सूजन को दूर करने के लिए भी कई लोग इसका उपयोग करते हैं.

पढ़ें- दुल्हे से दुल्हन की बहन ने रखी ऐसी डिमांड, दुल्हा सुनकर हो गया शॉक, देखें ये मजेदार Video 

हाल के सालों में इसकी वैश्विक लोकप्रियता काफी बढ़ गई. कई ब्रांडों ने इसे शैंपू, पेय पदार्थों और शरीर के लिए उपयोग होने वाले तेलों में भी शामिल किया है. इसे भालू और कुत्ते के इलाज में भी उपयोग में लाया गया है. संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप में यह कॉफी की दुकानों और किसानों के बाजारों में आसानी से मिल जाती है. यहां तक ​​कि दवा की दुकानें भी इसे बेच सकती हैं.

लेकिन पिछले जून में सीबीडी पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून का मसौदा हांगकांग के सांसदों ने पेश किया था और यह 1 फरवरी से प्रभावी हो गया. नए कानून के तहत सीबीडी को रखने और उपभोग करने पर सात साल की जेल और 1 मिलियन हांगकांग डॉलर (1,04,31,875 रुपये) जुर्माने का प्रावधान किया गया है. नए कानून के तहत सीबीडी के निर्माण, आयात या निर्यात में आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है. यहां तक की पर्यटकों को भी इस कानून में शामिल किया गया है. सरकार ने लोगों को इसे खरीदने या हांगकांग ना लाने की चेतावनी दी है.

Tags: Drug, Drug business, Hong kong