अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि किस तरह से इन नंबर्स के लिए अप्लाई किया जाता है। तो हम आपको इसका पूरा तरीका बता रहे हैं आप घर बैठे चुटकियों में ऐसा कर सकते हैं।

अगर आप अपने वाहन पर स्पेशल नंबर यानी वीआईपी नंबर चाहते हैं तो इसे आसानी से पा सकते हैं। लोगों को कुछ स्पेशल नंबर से लगाव होता है या यूं कह जाए कि कुछ नंबर लकी साबित होते हैं। ऐसे में लोग अपने वाहन पर भी उसी नंबर की स्पेशल प्लेट चाहते हैं। वीआईपी नंबर पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है।
ऐसे कई नंबर हैं जिनकी खूब डिमांड है और लोग इन स्पेशल नंबर्स के लिए अच्छी खासी रकम भी खर्च करने को तैयार हैं। अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि किस तरह से इन नंबर्स के लिए अप्लाई किया जाता है। तो हम आपको इसका पूरा तरीका बता रहे हैं आप घर बैठे चुटकियों में ऐसा कर सकते हैं।
ये है तरीका:-
– केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करें
– इसके बाद होम पेज पर मेन्यू में स्थिति ‘Fancy Number Plate’ पर क्लिक करें
– ‘New Public User’ पर क्लिक करें यूजर आईडी जनरेट करें
– यूजर आईडी से लॉग इन करें
– यहां पर जाकर नंबर का अमाउंट लिखा होगा
– नंबर सेक्शन पर क्लिक कर नजदीकी RTO को चुनें
– व्हीक्ल कैटेगरी चुनें
– अपने पसंद की स्पेशल नंबर की सीरीज को चुनें
-इतना करते ही आपके सामने स्पेशल नंबर की लिस्ट आएगी और उसके सामने कीतम भी लिखी होगी
– अब ‘Continue to register’ पर क्लिक करें
– अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसे भरकर सबमिट करें
– नेट बैंकिंग के जरिए पे करें
– एक स्लिप मिलेगी जो इस बात का प्रमाण होगी कि आपका स्पेशल नंबर आपके नाम पर रजिस्टर्ड कर दिया गया है।