कैनबरा. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Australian PM Scott Morrison) ने कहा है कि उनका देश भारत के लिए लंबे समय से ऊर्जा निर्यातक रहा है और आगे भी रहेगा. दोनों देश पारंपरिक संसाधनों संबंधों को आगे भी जारी रखेंगे. पीएम स्कॉट ने कहा है कि मुझे भरोसा है कि नई एनर्जी टेक्नोलॉजी और फ्यूल संसाधनों के लिए अब एक नई लाइन खुलेगी.
Australia has long been an energy exporter to India & that’ll continue, both with our traditional resource relationships, that will continue. But, in addition to that, a whole new line will open up now, we believe, in these new energy technologies &new fuel sources: Australian PM pic.twitter.com/HOR52YEJ8z
— ANI (@ANI) September 30, 2021
ऑस्ट्रेलियन पीएम ने कहा है, “हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ रही है और ये अधिक महत्वाकांक्षी हो रही है. हमारे व्यापार मंत्रियों की अगले हफ्ते बैठक होगी. इसमें हम यह तय करेंगे कि हमें किधर जाना है. मुझे लगता है कि हम भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ द्विपक्षीय अर्थों में बहुत कुछ हासिल करने में सक्षम होंगे. मैं और पीएम मोदी उस उद्देश्य को साझा करता हैं.”
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.