कंगना रनौत ने नयी कार खरीदी है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म धाकड़ को लेकर चर्चा में हैं। कंगना को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है और वो अक्सर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस शुक्रवार को उनकी फिल्म ‘धाकड़’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन इस बार कंगना के सुर्खियों में आने की वजह कुछ और ही है। फिल्म की रिलीज से पहले कंगना रनौत ने खुद को एक खास तोहफा दिया है।
कंगना ने खरीदी नयी कार: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने नई कार खरीदी है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
ब्लैक आउटफिट में दिखीं कंगना: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में कंगना ब्लैक प्रिंटेड ड्रेस में अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके बगल में उनकी नई मर्सिडीज कार खड़ी दिखाई दे रही है। जबकि दूसरे वीडियो में कंगना रनौत की मां नई कार की पूजा करती नजर आ रही हैं।
लोकप्रिय खबरें

‘यहां पे सिर्फ हमारा मकां थोड़ी है…’ MCD ने चलाया बुलडोजर, घर में दिखी मोदी-शाह की तस्वीर, लोग कर रहे ऐसे कमेंट

UP: बरेली में अतिक्रमण पर चला ‘पीला पंजा’, छाती पीट रोने लगे साधु- योगी भैया, तुमने तो हमारे ऊपर बुलडोजर चलवा दिया

ज्ञानवापी केस: जुनैद हारिस बोले- मैंने 84 में नमाज पढ़ी है, गौरव भाटिया ने तुरंत पूछा- तब फव्वारा चल रहा था? मिला ये जवाब
इस पत्रकार का नाम सुनते ही भड़क गए असदुद्दीन ओवैसी, शो छोड़ते हुए बोले – धोखा दे रहे हैं आप
कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश: कंगना की नयी कार की कीमत जानकर आपके होश उड़ सकते हैं। कंगना ने Mercedes Maybach S680 कार खरीदी है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.5 से 3.5 करोड़ है! ऑन-रोड, मॉडल और अपग्रेड के आधार पर कीमत आसानी से 4 करोड़ तक पहुंच सकती है। बता दें कंगना ने कार को लेकर अपनी ओर से कोई जानकारी नहीं दी।
21 की उम्र में खरीदी थी BMW 7 series: बता दें कि, कंगना रनौत ने महज 21 साल की उम्र में अपनी कमाई से पहली कार BMW 7 Series खरीदी थी। TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार कंगना ने यह कार साल 2008 में खरीदी थी और इसके बाद वो कार की ब्रांड एम्बेसडर भी बन गई थीं। एक कार लांच के दौरान कंगना ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी पहली कार को किसी ने गिफ्ट नहीं किया था, बल्कि इसे उन्होनें खुद अपने पैसों से खरीदा था।
कंगना रनौत का कार कलेक्शन: एक्ट्रेस कंगना रनौत के पास शानदार और महंगी कारों का कलेक्शन है। कंगना ने बीएमडब्ल्यू सीरीज की अपनी पहली कार खरीदी थी। उसके बाद उन्होंने दुनिया की कुछ सबसे महंगी कारें खरीदी, जिसमें मर्सिडीज बेंज जीएलई क्लास एसयूवी है। उनकी कार की कीमत लगभग 1.25 करोड़ तक है। अब इस लिस्ट में Mercedes Maybach भी शामिल हो गई है।
कंगना रनौत की नेटवर्थ: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत की कुल संपत्ति 13 मिलियन डॉलर यानी करीब 96 करोड़ रुपये है। अभिनेत्री मुख्य तौर पर अभिनय से मोटी कमाई करती हैं। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, मॉडलिंग आदि से भी कमाई करती हैं।