राकेश टिकैत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह केंद्र सरकार पर तंज कसने के साथ-साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए नजर आए।

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसान बीते कई महीनों से दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। उनकी मांग है कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती है, वह आंदोलन खत्म करने वाले नहीं हैं। इस सिलसिले में भारतीय किसान यूनियन के नेता ने मीडिया से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर तो निशाना साधा ही, साथ ही कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथों लिया। राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने तो कानून बनाकर आधा देश बेच दिया है।
राकेश टिकैत ने कांग्रेस पार्टी के बारे में बात करते हुए कहा, “कांग्रेस सरकार है और सरकार तो सरकार ही होती है। इनका भी कुछ न कुछ ढूंढेंगे, ऐसा थोड़ी है कि ये सरकार ऐसे ही बच जाएगी। करेंगे, इनका भी करेंगे, लेकिन मुख्य तो वह दिल्ली वाले हैं।”
भाकियू नेता ने केंद्र सरकार पर बिफरते हुए आगे कहा, “मेन तो वह दिल्ली वाले हैं, जिन्होंने कानून बनाकर आधा देश बेच दिया। उस पर भी तो ध्यान दो न भाई। मंडियां बेच दीं उन्होंने मध्य प्रदेश की, करीब 182 मंडियों को बेचने के लिए निकाल दिया उन्होंने। छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं रहने वाला है। इसलिए सब लोग साथ दें।”
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बयान में अगला लक्ष्य मीडिया को बताया, साथ ही उन्हें सावधान रहने के लिए भी कहा। राकेश टिकैत ने अपने बयान में कहा, “अगला लक्ष्य मीडिया हाउस है। आपको बचना है तो साथ दे दो, नहीं तो आप भी गए।” किसान नेता के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।
विकास बूरा नाम के यूजर ने राकेश टिकैत का समर्थन करते हुए लिखा, “मैं किसान आंदोलन का समर्थन करता हूं। जय किसान।” चंद्र नाम के यूजर ने लिखा, “मैं किसान आंदोलन का समर्थन करता हूं, इन्हें फासीवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी चाहिए, क्योंकि मैं किसानों द्वारा उगाई गई फसल ही खाता हूं।”
बयानों से इतर राकेश टिकैत अपने ट्वीट को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने किसानों के कर्ज को लेकर ट्वीट किया और पंजाब सरकार से भी सवाल किया था। राकेश टिकैत ने लिखा था, “पंजाब की नई सरकार से उम्मीद है कि अब सभी किसानों का पूरा कर्ज माफ करेगी। कांग्रेस और कैप्टन का वादा तो नए सीएम को भी याद होगा?”