‘काला चश्मा’ पर जमकर नाचे ताइवानी ग्रुप, गजब का है डांस स्टेप्स, इंटरनेट पर मचा तहलका, देखें Video 

Shadi Ka Dance Video: कई महीने हो गए हैं, लेकिन ‘काला चश्मा’ सॉन्ग का क्रेज लोगों के बीच से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से लेकर मशहूर हस्तियों और आम लोग सभी इस गाने को बजते ही थिरकने लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो है, जिसमें नॉर्वेजियन डांस ग्रुप क्विक स्टाइल में एक शादी में बॉलीवुड सॉन्ग ‘काला चश्मा’ पर नाच रहे हैं. इस डांस का कोरियोग्राफी ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया. एक बार फिर ताइवान के एक डांस ग्रुप द्वारा एक शादी में की गई कोरियोग्राफी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

इंस्टाग्राम यूजर @ulzzang.mr ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ग्रुप को बादशाह की फिल्म ‘बार बार देखो’ के ‘काला चश्मा’ पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो क्लिप में लड़कों के एक ग्रुप के शादी के हॉल में प्रवेश करने और गाने पर नाचने के साथ शुरू होती है. कुछ देर बाद नीले रंग के गाउन में एक महिला हॉल में आती है और उनके साथ डांस करना शुरू कर देती है. ग्रुप के आसपास के लोग उनका हौसला बढ़ाते हैं और उनके एनर्जी से भरे परफॉर्मेंस को अपने फोन पर भी रिकॉर्ड करते हैं.

इस शॉट वीडियो को मूल रूप से @jdweddingvideo द्वारा बनाया गया था और पिछले साल अक्टूबर में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. इसे 7 जनवरी को यूजर @ulzzang.mr ने दोबारा शेयर किया था और तब से इसे 438,000 से अधिक लोगों ने पसंद किया है. इस वीडियो को दो मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. कुछ यूजर ने उनके परफॉर्मेंस को “अद्भुत” कहा. एक अन्य यूजर ने कहा कि आजकल शादियां बॉलीवुड संगीत के बिना अधूरी है.

Tags: Dance videos, Viral Video on Social Media, Viral videos, Weird news