नवजोत सिंह सिद्धू किसानों के मुद्दे पर लगातार बोलते रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर किसानों के समर्थन में अपने शायराना अंदाज में ट्वीट किया है जिस पर यूजर्स…

पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसान अब तक आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के मूड में नहीं दिख रही। किसान नेता सरकार पर दबाव बनाने के लिए अलग- अलग राज्यों में महापंचायतों का आयोजन कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यह ऐलान कर दिया है कि अगर सरकार कानूनों को वापस नहीं लेती तो वो हल क्रांति करेंगे। किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ संसद मार्च करेंगे और वहां के पार्कों में फसल उपजाई जाएगी। किसानों का यह संसद मार्च कब होगा इस बारे में राकेश टिकैत कहते दिखे हैं कि संयुक्त किसान मोर्चा इस पर फैसला लेगी।
किसान आंदोलन के समर्थन में कई बड़ी हस्तियां सामने आईं हैं। क्रिकेटर रह चुके कांग्रेस नेता और टीवी पर्सनालिटी नवजोत सिंह सिद्धू भी किसानों के मुद्दे पर बोलते रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर किसानों के समर्थन में अपने शायराना अंदाज में ट्वीट किया है जिस पर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
उन्होंने लिखा, ‘किरदार में किसान के भले अदाकारियां नहीं हैं। खुद्दारी है, स्वाभिमान है पर मक्कारियां नहीं है।’ इस ट्वीट के साथ सिद्धू ने #FarmersProtest और #Farmlaws का हैशटैग भी लगाया है।
।।* किरदार में किसान के भले अदाकारियाँ नहीं हैं ….. ।।*
।।* ख़ुद्दारी है , स्वाभिमान है , पर मक्कारियाँ नहीं हैं ।।* #FarmersProtests #FarmLaws— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) February 27, 2021
रमन कुमार राठौर नाम के एक यूजर ने पंजाब के मुखमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम लेते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को जवाब दिया, ‘बहुत बढ़िया सिद्धू साहब। यह बात कैप्टन साहब को समझा दीजिए ताकि अपने वादे मुताबिक किसानों का कर्जा माफ करें।’
जमींदार साहब नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘बहुत खूब कहा सर। जिन किसानों ने गुस्से में अपनी फसल जलाई है उनको मुआवजा दिलाना आपका काम है। उम्मीद है आप किसानों को उनका हक दिलवाएंगे।’ कराज लहोरिया ने नवजोत सिंह सिद्धू को शायरी के अंदाज में ही जवाब दिया, ‘वक्त आने पर बता देंगे तुझे ऐ आसमां, हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में है।’
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू टेलीविजन की दुनिया के मशहूर शो, ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा रह चुके हैं। शो के दौरान मेहमानों के सामने उनके कहे गए शेर काफी पसंद किए जाते थे। हालांकि किन्हीं वजहों से उन्हें शो से निकलना पड़ा। अब उनकी जगह जज की कुर्सी पर अर्चना पूरन सिंह बैठती हैं।