कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नेहा पेंडसे (Neha Pendse) के साथ फ़्लर्ट करते हुए कहते हैं कि कही ऐसा न हो वो खून से लेटर लिख दें। जवाब में नेहा कहती हैं…

Bhabi Ji Ghar Par Hain: शो की नई गोरी मैम यानि अनीता भाभी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ‘भाबी जी घर पर हैं’ शो में अनीता भाभी का किरदार निभा रहीं नेहा पेंडसे इससे पहले भी कई शोज़ कर चुकी हैं। वो कपिल शर्मा के साथ कुछ समय के लिए ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ भी कर चुकी हैं। इसी शो के दौरान का एक वीडियो जिसमें कपिल नेहा के साथ फ्लर्ट करते दिख रहे हैं, काफी वायरल हुआ था। नेहा की खूबसूरती पर कपिल मर मिटे थे और कहने लगे थे कि प्यार का इजहार करने के लिए मैं तुम्हें कहीं खून से ही चिट्ठी न लिख दूं।
वीडियो में कपिल शर्मा जब नेहा से फ्लर्ट करने लगते हैं तो वो पूछ बैठती हैं कि वो मजाक कर रहे हैं? इस पर कपिल कहते हैं, ‘मजाक तो मैं सिर्फ सोनी (Sony TV) के लिए करता हूं, तुम्हारे साथ तो मैं बहुत सीरियस हूं। मुझे तो डर है कि कहीं मैं खून से लेटर न लिख दूं।’
इस पर नेहा उन्हें रोकते हुए कहती हैं कि कपिल आप ऐसा कुछ मत कीजिएगा तो कपिल कहते हैं, ‘देखा कितनी परवाह है मेरी। मैं तो कहता हूं कि कोई अच्छा सा दिन देखकर अपने रिश्ते का हेल्लो एंड वेलकम कर देते हैं।’ इस पर नेहा कहती हैं कि शो को आगे बढ़ाना चाहिए फैमिली वेट कर रही है। कपिल इस बात पर कहते हैं, ‘मेरी फैमिली भी इंतजार कर रही है।’
आपको बता दें कि नेहा पेंडसे ने सौम्या टंडन को रिप्लेस किया है। नेहा बॉलीवुड की कई फिल्में भी कर चुकी हैं। साल 2002 की फिल्म, ‘तुमसे अच्छा कौन है’ से वो सुर्खियों ने आईं थीं। वो बॉलीवुड की और कई फ़िल्मों जैसे – प्यार कोई खेल नहीं, दाग द फायर, दीवाने, देवदास, दिल तो बच्चा है, स्वामी आदि में काम कर चुकी हैं।
नेहा ने अपना टीवी डेब्यू 1990 में शो ‘हसरतें’ से किया था। उन्होंने 2016 में टीवी शो, ‘मे आई कम इन मैडम’ में भी काम किया था। ‘कॉमेडी दंगल’ के साथ भी वो कुछ समय तक जुड़ी रही थीं। बिग बॉस 12 में भी नेहा से हिस्सा लिया था। नेहा के निजी जिंदगी की बात करें तो, 5 जनवरी 2020 को उन्होंने शार्दुल सिंह ब्यास के साथ शादी कर ली थी। शार्दुल की यह तीसरी शादी थी।