राहुल गांधी ने कहा है कि देश को नफरत की आग में झोंक कर हाथ सेंकने वाली भाजपा-RSS का इतिहास पूरा हिंदुस्तान जानता है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जुड़े एक वीडियो के बीजेपी के कुछ नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद पार्टी हमलावर हो गई है। पार्टी ने कहा कि यह वीडियो ‘फर्जी खबर’ के रूप में फैलाया गया है और अगर भाजपा एवं उसके नेताओं ने इसके लिए माफी नहीं मांगी, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, यह पूरा मामला एक न्यूज चैनल से संबंधित है। न्यूज चैनल ने एक वीडियो चलाया था, जिसमें दावा किया गया था कि राहुल गांधी ने उदयपुर के हत्यारों को ‘बच्चा’ कहा और उन्हें छोड़ देने की बात कही थी। कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया कि राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड स्थित उनके कार्यालय पर किए गए हमले के संदर्भ में पूर्व अध्यक्ष ने एक टिप्पणी की, जिसे चैनल ने उदयपुर की घटना से जोड़कर पेश किया। हालांकि, चैनल ने इस पर खेद व्यक्त किया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, सांसद सुब्रत पाठक, कमलेश सैनी समेत कुछ नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया था और राहुल गांधी पर निशाना साधा था। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है और कहा कि वे (नड्डा) अपने नेताओं की तरफ से माफी मांगें। साथ ही कहा गया है कि अगर भाजपा नेताओं ने माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।
लोकप्रिय खबरें

1 साल तक इन 3 राशि वालों को मिलेगा राहु ग्रह का विशेष आशीर्वाद, महा धनलाभ और तरक्की के प्रबल आसार

अगर देश से प्यार है तो अपराधियों के नाम और धर्म लिखो, है दम? कन्हैया की हत्या पर इरफान पठान ने किया ट्वीट तो मिले ऐसे जवाब

पत्रकार सुधीर चौधरी ने ज़ी न्यूज़ से दिया इस्तीफा, पूर्व IAS बोले – अब 2000 के नोट में कौन खोजेगा चिप, लोगों ने दिया ऐसा जवाब

मोदी की गुगली ने सबको क्लीन बोल्ड कर दिया- एकनाथ शिंदे को सीएम बनाए जाने पर फिल्ममेकर का ट्वीट, एक्टर ने भी कसा तंज
कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी का बयान शेयर किया गया है। साथ ही कहा गया है, “फेक न्यूज़ की बुनियाद पर भाजपाई हुकूमत अपनी ‘गोदी मीडिया’ के साथ मिलकर, राहुल गांधी जी को बदनाम करना चाहती है। उनकी छवि को खराब करने के लिए पहले भी हजारों-लाखों कोशिशें की जा चुकी हैं। लेकिन हर बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी है।”
राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, “दुष्प्रचार और झूठ ही भाजपा-RSS की नींव है। देश को नफ़रत की आग में झोंक कर हाथ सेंकने वाली भाजपा-RSS का इतिहास पूरा हिंदुस्तान जानता है। ये देशद्रोही चाहे जितना तोड़ने का काम कर लें, कांग्रेस उससे ज़्यादा भारत जोड़ने का काम करती रहेगी।”