जब मनोज बाजपेयी के घर-परिवार और गांव के दोस्तों को पता चला कि वे रवीना के साथ शूटिंग कर रहे हैं, तो वे लोकेशन पर पहुंच गए और रवीना टंडन से मिलवाने की जिद करने लगे…

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी मूल रूप से बिहार के पश्चिमी चंपारण के गांव बेलवा बहुअरी के रहने वाले हैं। छोटे से गांव से मायानगरी आकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले मनोज बाजपेयी एक बार अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ अपने गांव के पास के इलाके में पहुंचे थे। इस बारे में जब मनोज बाजपेयी के घर-परिवार और खास दोस्तों को पता चला तो वो मनोज बाजपेयी के पास जा पहुंचे।
टीवी के चर्चित शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस किस्से का जिक्र करते हुए खुद मनोज बाजपेयी ने बताया- ‘मैं रवीना के साथ फिल्म शूल की शूटिंग कर रहा था। मैं जहां पर ठहरा हुआ था वहां पर सारे लौंडे आए और सबने कहा- अबे सुन ये रवीनवा से मिलवाएगा नहीं तू?’
उनकी बात सुनने के बाद मैंने कहा, ‘वहां पर सिक्योरिटी वगैरा रहती है तो यार दिक्कत है…। इसपर वे कहने लगे, साला एक्टर किस बात कै है रे? तू हीरो है वो हिरोइन है, हीरो बोलेगा हमसे मिलवाओ, साला मिलेगी नहीं?
मनोज ने बताया- ‘मैंने सबको मना किया, अपनी फैमिली को भी मना किया कि आप लोग मत आइएगा, क्योंकि पता नहीं यार वहां पर सिक्योरिटी वाले किसके साथ बदतमीजी कर दें, अच्छा नहीं लगता यार मेरे दोस्त मेरी फैमिली वालों के साथ।’
मनोज आगे बताते हैं- ‘मैंने उनसे कहा कि मैं शूटिंग में बिजी रहूंगा तो ध्यान नहीं दे पाऊंगा। फिर बाद में मुझे गिल्ट होगा कि मेरे लोगों के साथ ऐसा कुछ हो गया।’ वे आगे बताते हैं कि उसी शूटिंग के दौरान अचानक मैंने भीड़ में अपने पिताजी को देखा। मैं उनको देख रहा हूं और इशारे कर रहा हूं। तो वह भी मुझे मुंह छिपा कर इशारा कर रहे हैं। मैंने कहा- आप कहां बाऊजी… आप जाइए। वो बोले अरे तुम करो न अपना, हम डिस्टर्ब कर रहे हैं?’