नई दिल्ली. तुर्की में आए भूकंप के बाद बचाव कार्य के लिए भारत ने हाथ बढ़ाया है. यहां से दो एनडीआरएफ की टीम तुर्की भेजी जा रही हैं, इनमें से आठवीं बटालियन एनडीआरएफ गाजियाबाद की 51 सदस्य टीम आज सुबह रवाना हो चुकी है. इस टीम में महिला और चिकित्सक के साथ-साथ 2 श्वान भी भेजे गए हैं.
आठवीं बटालियन एनडीआरएफ गाज़ियाबाद के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि आज तड़के करीब 3 बजे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से वायुसेना के विमान से एनडीआरएफ की 51 सदस्यीय टीम अडाना एयरपोर्ट टर्की के लिए रवाना हुई है.
उन्होंने बताया कि इस टीम में 5 महिला भी शामिल हैं. इसके अलावा टीम के साथ एक चिकित्सक और दो स्वान का दस्ता भी शामिल है. इस टीम को लीड डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार कर रहे हैं.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
तुर्किये और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 4300 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं.
गाजियाबाद एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन पहले भी विदेशों में राहत और बचाव कार्य कर चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earthquake, Earthquake News, NDRF, Ndrf rescue operation, NDRF Team
FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 10:39 IST