तुर्की, सीरिया में भूकंप पर WHO का बड़ा अलर्ट, कहा- 2.3 करोड़ लोग प्रभावित होंगे

हाइलाइट्स

तुर्की सीरिया में भूकंप के बाद हालात संवेदनशील
हजारों इमारतें गिरीं और क्षतिग्रस्‍त, जगह-जगह मलबे के ढेर
विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का दावा- 2.3 करोड़ लोग प्रभावित होंगे

नई दिल्‍ली. तुर्की, सीरिया में आए शक्तिशाली भूकंप को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation-WHO) ने कहा कि इससे 2.3 करोड़ लोगों के सीधे तौर पर प्रभावित होने की आशंका है. तुर्की में सोमवार सुबह पहला बड़ा भूकंप आया और उसके बाद लगभग 12 घंटे बाद एक दूसरा ताकतवर भूकंप आया. तुर्की और सीरिया में गाजियांटेप शहर के पास 17.9 किमी. (11 मील) की गहराई पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जो तुर्की में रिकॉर्ड किया गया अब तक का सबसे भीषण भूकंप है. दूसरे भूकंप की तीव्रता 7.5 थी और इसका केंद्र कहारनमारस प्रांत के एल्बिस्तान जिले में था.

WHO ने कहा है कि इन भूकंपों से मरने वालों की संख्‍या 20,000 के पार तक जा सकती है, लेकिन इससे कारण 2.3 करोड़ लोगों के प्रभावित होने का अनुमान है. WHO ने कहा कि ठंड के इस खतरनाक मौसम में हजारों लोगों के बेघर होने का खतरा है. भूकंपों के कारण 10 बड़े शहरों में करीब 11 हजार इमारतें धराशायी हो चुकी हैं. कई हजार इमारतों में दरारें आ चुकी हैं और उनमें रहना खतरनाक हो सकता है. भूकंपों के कारण तुर्की और सीरिया में हजारों इमारतें भूकंपों के झटकों से कमजोर हो गईं हैं और उन्‍हें तुरंत दुरुस्‍त करना होगा. तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद के नजारे सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शोयर किए गए हैं. इन वीडियो में तबाही का मंजर दुनिया के सामने आया है. सड़कें नष्ट हो गई हैं और दोनों देशों से आ रही तस्वीरों में जहां तक नजर जा सकती है, वहां तक मलबे के बड़े-बड़े पहाड़ नजर आ रहे हैं.

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने की 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. झंडे को आधा झुकाने का आदेश दिया है. प्रभावित शहरों में बचावकर्मी और निवासी ध्वस्त हुई इमारतों में से लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं. भूकंप में ध्वस्त हुए तुर्की के एक अस्पताल और सीरिया के गिने-चुने अस्पतालों से नवजातों सहित मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा. इस हादसे को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयन एर्दोअन ने कहा कि भूकंप वाले क्षेत्र में कई इमारतों का मलबा हटाने का काम जारी है.

Tags: Earthquake, Syria, Turkey, WHO