दक्षिण अफ्रीका में बर्थ डे पार्टी में अंधाधुंध फायरिंग, 8 लोगों की मौत, हमलावरों का कोई सुराग नहीं

जोहान्सबर्ग. दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी केप के गेकेबेरा इलाके में हुई एक भीषण सामूहिक गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि उपनगरीय इलाके क्वाजाखेले में रविवार रात दो बंदूकधारियों ने एक घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इस सामूहिक गोलीबारी में शुरू में सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. घायलों में से एक ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पुलिस ने बताया कि ये घटना उस समय हुई जब एक शख्स अपना जन्मदिन मना रहा था. हमलावरों ने घर में घुसकर मेहमानों पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने कहा कि मरने वालों में घर का मालिक भी शामिल है. पुलिस के प्रवक्ता प्रिस्किला नायडू ने कहा कि इस स्तर पर शुरुआती जांच से पता चला है कि दो बंदूकधारियों ने घर में घुसने के बाद मेहमानों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि इस हमले के आसपास की जगह पर उस समय हुई गतिविधियों की जांच चल रही है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और हमले का मकसद अभी पता नहीं चल सका है.

Tags: Firing, Killed, South africa