पंजाब में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस से नाराज कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं।

पंजाब में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस से नाराज कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। यह मुलाकात शाह के आवास पर हो रही है। कैप्टन मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने किसी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात से इनकार किया था। इसी बीच आज वह शाह से मिलने गए हैं। एक तरफ पंजाब में कांग्रेस नवजोत सिद्धू के इस्तीफे के बाद उलझी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ कैप्टन की इस मुलाकात ने पंजाब में सियासी तापमान को बढ़ा दिया है। बताते चलें कि कैप्टन को अपमानित होकर मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी।