पंजाब के जलालाबाद जिले में बुधवार शाम एक जबरदस्त धमाके से लोग दहशत में आ गए। जानकारी करने पर पता चला कि यह धमाका एक बाइक में हुआ है।

पंजाब के जलालाबाद जिले में बुधवार शाम एक जबरदस्त धमाके से लोग दहशत में आ गए। जानकारी करने पर पता चला कि यह धमाका एक बाइक में हुआ है। धमाके की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस धमाके के बाद मोटरसाइकिल और उस पर सवार शख्स के परखच्चे उड़ गए। लोगों ने इन टुकड़ों को सड़क के कोने-कोने से एकत्रित करके एक जगह रखा। धमाके में घायल शख्स की अस्पताल में मौत हो गई। शुरुआती जांच के अनुसार, बाइक के फ्यूल टैंक में आग लगने और फिर धमाके की आशंका जताई जा रही है।
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शुरुआत में यह किसी बम ब्लास्ट की तरह लगा, ऐसा लगता है कि फ्यूल टैंक में आग लग गई थी जिसकी चपेट में पूरी बाइक आ गई। उन्होंने कहा कि फिलहाल इसके सही कारण की जानकारी फोरंसिक एक्सपर्ट की जांच के बाद ही साफ हो पाएगी।