पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी में मची उथल-पुथल के बीच राज्य सरकार ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार दो किलोवॉट तक बिजली इस्तेमान करने वाले लोगों के बकाया बिल माफ कर देगी। जिनके कनेक्शन काटे गए हैं, उन्हें फिर से जोड़ दिए जाएंगे। करीब 1200 करोड़ का बिजली बिल सरकार भरेगी। इससे राज्य के 53 लाख किसानों को फायदा होगा। गांव के सरपंच दोबारा कनेक्शन जुड़वाने में मदद करेंगे। सरकार का यह फैसला आज से ही लागू हो जाएगा।