पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है।

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को बिधाननगर के मेयर-इन-काउंसिल देबाशीष जनाना और आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के तीन पार्षद कोलकाता में भाजपा में शामिल हो गए।
West Bengal: Three TMC Councillors from Asansol and Bidhannagar Mayor-in-council Debasish Jana, joined BJP today in Kolkata. pic.twitter.com/Q5BKHMs4DY
— ANI (@ANI) March 3, 2021