तेलंगाना के राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई साउंडराजन को पुडुचेरी के उपराज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. किरण बेदी को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह तेलंगाना के राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई साउंडराजन को पुडुचेरी के उपराज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
डॉ. किरण बेदी अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉ. किरण बेदी अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी। उन्होंने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही पुडुचेरी के उपराज्यपाल की जिम्मेदारी निभाने के लिए नियुक्त किया है।
Dr. Kiran Bedi removed as the Lieutenant Governor of Puducherry
Dr. Tamilisai Soundararajan, Governor of Telangana, given additional charge as Lieutenant Governor of Puducherry pic.twitter.com/pSOoIgcCJK
— ANI (@ANI) February 16, 2021
यह नई जिम्मेदारी उनके नये उपराज्यपाल के पदभार ग्रहण करने के बाद से प्रभावी हो जाएगी और वह पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नियमित व्यवस्था कर लिये जाने तक इस पद पर रहेंगीं।”