सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल खेलने वाले भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान प्रियम गर्ग ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए 115 रन की पारी खेली। उन्होंने 99 गेंद की पारी के दौरान 16 चौके और 2 छक्के लगाए।

विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे रॉबिन उथप्पा आखिरकार एक मैच में फ्लॉप हो ही गए। शुक्रवार (26 फरवरी) को केरल की ओर से खेलते हुए वे अपनी पुरानी टीम कर्नाटक के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए। उथप्पा ने बुधवार (24 फरवरी) को रेलवे के खिलाफ 104 गेंद पर 100 रन बनाए थे। उससे पहले टूर्नामेंट में उन्होंने 81 और 107 रनों की पारी खेली थी। उथप्पा आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल खेलने वाले भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान प्रियम गर्ग ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए 115 रन की पारी खेली। उन्होंने 99 गेंद की पारी के दौरान 16 चौके और 2 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116.16 का रहा। प्रियम के अलावा यूपी के लिए अक्षदीप नाथ ने 93 रन बनाए। वे शतक से चूक गए। 99 गेंद की पारी के दौरान अक्षदीप ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए।
कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से आईपीएल खेलने वाले रिंकु सिंह 21 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने 14 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए। यूपी की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 346 रन बनाए। दूसरी ओर, केरल के लिए उथप्पा के अलावा वत्सल गोविंद ने 124 गेंद पर 95 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके औैर एक छक्का लगाया। सचिन बेबी ने 63 गेंद पर 54 रन की पारी खेली। उन्होंने दो चौके औक एक छक्का लगाया।
मोहम्मद अजहरद्दीन ने 38 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए। अजहर ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने 155.26 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इस महीने हुए आईपीएल नीलामी में सचिन बेबी और अजहरुद्दीन को 20-20 लाख रुपए में खरीदा था। इस सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बनाए गए संजू सैमसन फ्लॉप साबित हुए। वे 3 रन बनाकर आउट हो गए।