घोष ने कहा कि टीएमसी के नेता तो हमारे पास आ रहे हैं तो फिर उनकी पार्टी चुनाव कैसे जीतेगी?

आज तक पर डिबेट के दौरान बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि हम तो इंतजार में बैठे थे कि कब चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करता है। हम चुनावी जंग में जाने के लिए तैयार हैं। 2 मई को बंगाल में नई सरकार बनेगी और परिवर्तन होगा। घोष ने कहा कि टीएमसी के नेता तो हमारे पास आ रहे हैं तो फिर उनकी पार्टी चुनाव कैसे जीतेगी? ममता बनर्जी गोल बचाने की तैयारी कर रही हैं और हम गोल करने के लिए तैयार हैं। दिलीप घोष ने कहा कि टीएमसी का अंतिम समय आ गया है इसलिए वे अब पूजा पाठ में लगे हैं। जिन लोगों ने दुर्गा विसर्जन नहीं करने दिया अब उनके प्रायश्चित करने का समय आ गया है। डिबेट में जब एंकर ने कहा कि अगर जनता ने पेट्रोल डीजल के दाम पर वोट कर दिया तो क्या होगा? इसका जवाब बीजेपी नेता से देते नहीं बना और वे बात को घुमाने लगे।
बता दें कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा,” मैं बंगाल की बेटी हूं अपने राज्य को बीजेपी से ज्यादा बेहतर जानती हूं। भले ही आठ चरणों में मतदान हो जीत हमारी ही होगी।” ममता बनर्जी ने कहा कि एक राज्य के चुनाव के लिए केंद्र को अपनी ताकतों का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा करते हैं तो ये बहुत बड़ी गलती होगी।
सीएम ममता ने कहा कि हम आम लोग हैं और अपनी लड़ाई लड़ेंगे। हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग चुनाव में पैसे के दुरुपयोग को रोके। बीजेपी ने सभी जिलों मे पैसे भेजने का काम किया है। ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग द्वारा बंगाल में आठ चरणों में मतदान कराए जाने पर सवाल उठाए।
पश्चिम बंगाल में ‘8’ किस तरफ़ जायेगा? राज्य के बीजेपी अध्यक्ष @DilipGhoshBJP बोले – “वो लोग अपना गोल संभालने की तैयारी कर रहे हैं, और इधर से हम गोल मारेंगे” #हल्ला_बोल @anjanaomkashyap #WestBengal pic.twitter.com/h0adrXYqIS
— AajTak (@aajtak) February 26, 2021
उन्होंने कहा कि अगर असम में तीन चरण में मतदान हो सकता है और तमिलनाडु में सिर्फ एक चरण में मतदान हो सकता है तो बंगाल में ही क्यों आठ चरण में मतदान कराया जा रहा है ?
ममता ने आरोप लगाया कि आयोग ने बीजेपी की सुविधा के लिए ऐसा किया है। कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ममता ने कहा,“क्या ऐसा पीएम मोदी और अमित शाह की सलाह पर किया गया है? ”
ममता ने कहा, ”उन्हें प्रचार में आसानी हो इसलिए ऐसा किया गया है? जिससे कि वे बंगाल आने से पहले असम और तमिलनाडु का चुनाव लड़ लें? ये सब बीजेपी की मदद नहीं करने वाला है। हम उन्हें बर्बाद कर देंगे।”