नीना गुप्ता ने बताया था कि आयुष्मान खुराना ने पहले उन्हें फिल्म बधाई हो के लिए रिजेक्ट कर दिया था। बाद में एक फिल्म देखने के लिए बाद वह इसके लिए तैयार हुए थे।

आयुष्मान खुराना फिल्म की स्क्रिप्ट का चयन बहुत सोच-समझकर करते हैं। यही वजह है कि उनकी फिल्म अपनी स्टोरीज़ के चलते काफी हिट भी होती हैं। आयुष्मान के करियर की एक ऐसी ही फिल्म थी- बधाई हो। इसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी और फिल्म की स्टोरी भी काफी अलग थी। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। बधाई हो में गजराज राव, नीना गुप्ता और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नज़र आए थे।
आयुष्मान खुराना ने पहले नीना गुप्ता का नाम पहले रिजेक्ट कर दिया था। नीना ने ये बात ‘The Kapil Sharma Show’ में बताई थी। नीना गुप्ता ने कहा था, ‘स्क्रिप्ट इतनी अच्छी थी। बाद में मैंने कुछ सोचा ही नहीं। मैंने सोचा इतनी गर्मी में पेट बांधकर रहना पड़ेगा। पहले मैंने तुरंत फिल्म के लिए हां कर दी थी। ये मेरी ड्रीम फिल्म भी थी क्योंकि ऐसी फिल्में सालों में एक बार बनती है।’
तबु को ऑफर हुई थी फिल्म: गजराज राव ने बताया था, ‘मैंने इसको लेकर अपनी पत्नी को भी बताया था कि मैं ऐसा किरदार निभाने जा रहा हूं। पत्नी ने कहा कि आपको ये किरदार जरूर करना चाहिए। आयुष्मान ने कहा था कि ये फिल्म आपके करियर की सबसे सुपरहिट फिल्म होगी। इस फिल्म के लिए आयुष्मान ने ही मेरा नाम आगे किया था।’ नीना गुप्ता बताती हैं, ‘आयुष्मान ने फिल्म के लिए मुझे रिजेक्ट कर दिया था। तबु के पहले मेरा रोल देना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। तबु ने मेरा नाम डायरेक्टर से ले लिया।’
नीना आगे बताती हैं, ‘अमित ने आकर आयुष्मान खुराना को बताया कि वो कह रही है नीना गुप्ता को ले लो। उसने कहा कि नहीं ऐसा नहीं हो सकता। नीना तो बहुत हॉट है। वो तो फिल्म में मेरी मां का किरदार निभा ही नहीं सकती है। वो नहीं ले रहे थे। मेरी एक छोटी सी फिल्म खुजली देखी तो बाद में मेरा नाम पक्का हुआ।’
बता दें, बधाई हो 18 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 222 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में सुरेखा सीकरी भी थीं, जिनका लंबी बीमारी के बाद इस साल निधन हो गया था।