नदी के तेज उफान पर होने के बावजूद थार नदी को पार कर जाती है और लौटकर नदी को एक बार फिर से पार करती है। हालांकि टि्वटर यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर आनंद महिंद्रा की आलोचना की है।

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एसयूवी थार एक नदी को पार करती नजर आ रही है। नदी के तेज उफान पर होने के बावजूद थार नदी को पार कर जाती है और लौटकर नदी को एक बार फिर से पार करती है। हालांकि टि्वटर यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर आनंद महिंद्रा की आलोचना की है और कहा है कि आनंद महिंद्रा कार के प्रमोशन के बहाने खतरनाक कंटेंट को बढ़ावा दे रहे हैं।
मालूम हो कि आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और वे अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय भी साझा करते रहते हैं। महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘ जब से मैंने गुजरात में बाढ़ को बड़ी मुश्किल से पार करती बोलेरो के बारे में बताया। इसके बाद कई लोगों ने मेरे साथ यह वीडियो शेयर की। मुझे जहां तक लगता है अब हमें में एक नया वर्टिकल बनाना होगा। महिंद्रा एम्फीबियस व्हीकल।’
वीडियो में देखा जा सकता है कि थार एक नदी को पार कर रही है और नदी अपने उफान पर है। यहां तक कि जब गाड़ी नदी पार कर रही होती है तो पानी गाड़ी की खिड़कियों तक पहुंच जाता है और लगता है कि गाड़ी पानी में डूब जाएगी। हालांकि वीडियो में ड्राइवर नदी पार करने के बाद फिर से कार को मोड़ता है और नदी पार कर जाता है।
मालूम हो कि नई थार 2020 में लॉन्च हुई थी और यह पानी से बचाव भी करती है। हालांकि इस वीडियो को लेकर कई लोगों ने आनंद महिंद्रा की आलोचना की और इसे खतरनाक बताया। ट्विटर यूजर दीप्ति गुप्ता ने लिखा, ‘आपको एक जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते इस तरह की वीडियो नहीं शेयर करनी चाहिए। क्योंकि यह खतरनाक दिख रहा है और दूसरे भी इस तरह के स्टंट कर सकते हैं।’
प्रशांत किशोर ने लिखा, ‘कोई क्यों इस तरह की चीजें करने की कोशिश करेगा यह बहुत खतरनाक है।’ बालू ने लिखा, ‘ हम शायद इंतजार कर रहे हैं कि कुछ बुरा हो इसलिए इस तरह की वीडियो को प्रमोट कर रहे हैं। यह चीजें विज्ञापन में तो अच्छी लगती है लेकिन असल जिंदगी में नहीं।’
पवन ने लिखा, ‘आदरणीय सर मैं बहुत सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि आपके कार के प्रति प्रेम को मैं समझता हूं पर यह सुरक्षित नहीं है। अगर कोई दुर्घटना होती है तो तो किसका इसमें दोष समझा जाएगा।’