हाल ही में बिग बॉस सीजन 15 से नया प्रोमो सामने आया है। सलमान खाना के शो पर टीवी की बड़ी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की जबरदस्त एंट्री होने जा रही है।

शो बिग बॉस सीजन 15 की धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं कि इस बार बिग बॉस के नए सीजन में कौन-कौन से नए चेहरे नजर आएंगे। हाल ही में बिग बॉस सीजन 15 से नया प्रोमो सामने आया है। सलमान खाना के शो पर टीवी की बड़ी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की जबरदस्त एंट्री होने जा रही है। टीवी सीरियल ‘स्वरागिनी’ फेम तेजस्वी शो पर कंफर्म कंटेस्टेंट बनकर आ रही हैं। प्रोमो में तेजस्वी रैपर बादशाह के हिट सॉन्ग ‘पानी-पानी’ पर अपने जलवे बिखेरती दिख रही हैं।
तेजस्वी के अलावा एक और नामी प्र्सनालिटी बिग बॉस में कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आई हैं- अकासा सिंह (Akasa Singh)। ‘नागिन दिन गिन-गिन’ फेम सिंगर अकासा सिंह भी सलमान के शो पर आ रही हैं। प्रोमो में अकासा सिंह भी परफॉर्म करती हुई नजर आती हैं।
बताते चलें, तेजस्वी प्रकाश अब तक संसकार-धरोहर अपनों की, बॉक्स क्रिकेट लीग, पहरेदार पिया की, रिश्ता लिखेंगे हम नया, किचिन चैंपियन, फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 10, में नजर आ चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस ‘लेडीज वर्सेस जेंटलमैन’ में दिखाई देती हैं। वहीं अकासा फिल्म जैकपॉट, सनम तेरी कसम, स्वीटी वेड्स एनआरआई, ड्राइव, गुड न्यूज, लव आजकल जैसी फिल्मों के लिए गाने गा चुकी हैं।
इसके अलावा खबर ये भी है कि बिग बॉस 15 में इस बार रिया चक्रवर्ती की भी एंट्री हो सकती है। हालांकि इस बारे में अभी कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी शो का हिस्सा होंग। खबरों के मुताबिक रिया को हाल ही में बिग बॉस से जुड़े एक स्टूडियो में देखा गया था।
कहा तो ये भी जा रहा है कि रिया को शो में एंटर होने के लिए भारी रकम भी दी जा रही है। खबरों के मुताबिक रिया को 35 लाख ऑफर किए गए हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि करण कुंद्रा, निशांत भट्ट भी शो का हिस्सा बन सकते हैं। इससे पहले प्रतीक सहजपाल, डोनल बिष्ट, आसिम रियाज के बड़े भाई उमर रियाज और शमिता शेट्टी कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में कुछ शामिल नाम हैं।