पांधी ने शौरी को भाई-भतीजावाद का असफल प्रोडक्ट बताते हुए लिखा कि आप इतने यूजलेस हैं कि आपके पिता का नाम और उनकी इज्जत भी आपके काम नहीं आई।

बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) तमाम समसामयिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर वह अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। शौरी ने ट्वीट किया, ‘देश का इंटेलेक्चुअल एलिट क्लास राहुल गांधी के अलावा और किसी को विपक्ष का चेहरा बनने ही नहीं देगा। वह अपनी पूरी ताकत उनके पीछे झोंक देगा और किसी दूसरे शख्स को विकल्प के तौर पर तैयार नहीं होने देगा।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह कांग्रेस के छह दशकों के शासनकाल के दौरान बना पैसा और शक्ति का नेटवर्क है, जिसके बलबूते ये पनपते रहे हैं। ऐसी स्थिति में वे सुनिश्चित करेंगे कि ये नेटवर्क किसी भी तरह बरकरार रहे। ये लोग 2014 से पहले की स्थिति चाहते हैं।’
रणवीर शौरी ने अपने अगले ट्वीट में एक पोल करते हुए लिखा कि अगर आपके पास सिर्फ राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी ही विकल्प हों तो आप किसे चुनेंगे? उनके इस पोल पर बुधवार की शाम 6.30 बजे तक 3,16,000 से अधिक यूजर्स ने वोट किया, जिसमें से 58.6% यूजर्स ने राहुल गांधी को विकल्प के तौर पर चुना। तो वहीं काला चश्मा 41.5% यूजर्स ने नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट किया।
And with this, the Congress is now officially attacking me with clueless and fake barbs.
A guy called Pandhi, bootlicking a fake Gandhi. https://t.co/iiZIgm2lUT— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) February 16, 2021
उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा कि मैं भारत में एक मजबूत और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सभी मोदी विरोधियों से अपील करता हूं कि कम से कम वंशवाद को पीछे छोड़ विपक्ष के लिए एक मजबूत चेहरे को खोजें। रणवीर शौरी के इसी ट्वीट पर कांग्रेस नेता और पार्टी के डिजिटल कम्युनिकेशन-सोशल मीडिया सेल के कोऑर्डिनेटर गौरव पांधी ने तंज कसा।
पांधी ने शौरी को भाई-भतीजावाद का असफल प्रोडक्ट बताते हुए लिखा कि आप इतने यूजलेस हैं कि आपके पिता का नाम और उनकी इज्जत भी आपके काम नहीं आई। आपको इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिला। दूसरों को ज्ञान देने से पहले अपने करियर के बारे में सोचिए, जो लगभग खत्म हो चुका है। इस पर पलटवार करते हुए रणवीर शौरी ने लिखा, ‘इसके साथ ही कांग्रेस मुझ पर आधिकारिक तौर से हमले कर रहे ही…।’
कोविड संक्रिमत हो गए हैं शौरी: ट्विटर पर इस जुबानी जंग के बीच शौरी ने जानकारी दी कि वो कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने लिखा, “मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं। लक्षण काफी हल्के हैं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।”