कपिल शर्मा ने वीरेंद्र सहवाग से पूछा था, ‘कौन सी टीम सबसे ज्यादा कूल है? मेरा मतलब है कि अपने काम से काम रखती है।’ वीरेंद्र सहवाग ने एक भी सेकंड गंवाए कहा, ‘श्रीलंका।’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) सिर्फ बल्ले से ही चौके-छक्के बरसाने में माहिर नहीं थे, बल्कि गजब के हाजिर जवाब भी हैं। स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में उन्होंने एक बार इसकी बानगी भी दी थी। दरअसल, तब शो के दौरान सहवाग से एक व्यक्ति ने पूछा था कि अच्छी पत्नी कैसे मिलती है। इस पर सहवाग ने उस व्यक्ति को ऐसा जवाब दिया था कि वह लाजवाब हो गया था।
शो के दौरान कपिल शर्मा ने वीरेंद्र सहवाग से कहा, ‘यहां आपके बहुत से प्रशंसक हैं। वे आप से कुछ सवाल करना चाहते हैं।’ इसके बाद ऑडियंस में से एक व्यक्ति खड़े हुए। उन्होंने कहा, ‘जैसाकि पूरी दुनिया जानती है वीरू पाजी एक अच्छे क्रिकेटर हैं। उनकी शादी हो चुकी है। उनकी पत्नी भी काफी अच्छी हैं। मैं यह जानना चाहता हूं कि पत्नी अच्छी मिलती कैसी है?’ वह व्यक्ति अपनी बात खत्म करते इससे पहले शो में मौजूद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) बोले, ‘लॉटरी सिस्टम है, निकल गई तो निकल गई।’ यह सुनकर सब लोग हंसने लगे।
इसके बाद सहवाग ने उनकी ओर मुखातिब होते हुए कहा, ‘अच्छी पत्नी पर मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि भूत-प्रेत और अच्छी पत्नी यह सिर्फ और सिर्फ दिल का वहम है। इनका वास्तविक जिंदगी से कोई तालुल्क नहीं है।’ यह सुन नवजोत सिंह सिद्धू ठहाका लगाकर हंसने लगे। शो में मौजूद ऑडियंस भी हंसने लगी। जिन्होंने यह सवाल पूछा था वह भी मुस्कुराने लगे। कपिल ने उनसे पूछा, ‘आपकी हो गई है शादी?, क्या करते हैं आप?’ उन्होंने कहा, नहीं मेरी अभी शादी नहीं हुई है। मेरा रियल एस्टेट का बिजनेस है।’ इस पर कपिल ने कहा, ‘आप ढूंढकर कर लो, अच्छी शादी।’
इसके बाद कपिल शर्मा ने वीरेंद्र सहवाग से पूछा, ‘कौन सी टीम सबसे ज्यादा कूल है? मेरा मतलब है कि अपने काम से काम रखती है।’ सहवाग ने एक भी सेकंड गंवाए कहा, ‘श्रीलंका। आधे से ज्यादा को अंग्रेजी नहीं आती। कहीं भी जाते हैं चुपचाप रहते हैं अपने काम से काम रखते हैं और चले जाते हैं।’