लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर सरकार के खिलाफ विपक्ष लगातार हमलावर रुख अपना रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है।

यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, वहीं योगी सरकार विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ सख्ती कर रही है।
इस बीच खबर मिली है कि लखीमपुर खीरी जा रहे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है। ऐसे में वह धरने पर बैठ गए हैं और उन्होंने कहा है कि उन्हें बिना किसी आदेश के रोका जा रहा है।
उन्होंने ट्विटर पर इस मामले से जुड़ा वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह पुलिस अधिकारियों से बार-बार यही पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें क्यों रोका जा रहा है। हालांकि इस वीडियो में वह कहते दिखे कि वे लखीमपुर नहीं जा रहे हैं।