रश्मिका और विक्की कौशल का एक एड सोशल माीडिया पर वायरल हो रहा है, ये एड एक अंडरवियर ब्रैंड के लिए किया गया है।

कुछ वक्त पहले ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ को जोमैटो एड के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। आलिया भट्ट भी एक ब्राइडल वियर एड में ट्रोल हुई थीं। अब इस बार विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, रश्मिका और विक्की कौशल का एक एड सोशल माीडिया पर वायरल हो रहा है, ये एड एक अंडरवियर ब्रैंड के लिए किया गया है।
सोशल मीडिया पर इस एड को लेकर यूजर्स एक्टर्स पर बिफरते दिख रहे हैं। रश्मिका मंदाना के यू-ट्यूब से शेयर किए गए इस वीडियो में विक्की कौशल योगा करते दिखते हैं, वहीं रश्मिका मंदाना एक योगा इंस्ट्रक्टर बनी हुई दिखाई दे रही हैं। उनका ध्यान विक्की पर तब जाता है जब विक्की अपने दोनों हाथ ऊपर कर के ताड़ासन कर रहे होते हैं। इसी के बाद से रश्मिका विक्की को गौर से देखने लगती हैं और उन्हें पॉइंट्स देने लगती हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा अश्लील और वाहियात कहा जा रहा है। रश्मिका और विक्की को जवाब देते हुए एक यूजर ने कहा- ‘ऐसे एड करने की स्थिति आ गई है, ये दिन आ गए हैं?’ तो किसी ने कहा- ‘ये सब आप जैसे कलाकारों को सूट करता है क्या?’
बनी नाम के यूजर ने कहा- ‘जब महिलाएं समानता की मांग करती हैं, तो उनका मतलब यह नहीं है। लोगों को ऑब्जेक्टिफाई करना बंद करें। आखिर कौन इस तरह के एड को देख कर इस अंडरवियर को खरीदने का मन बनाएगा?’
आरिफ नाम के एक यूजर ने कहा- ‘बहुत गलत चॉइस हैआपकी, आपने सही एड नहीं चुना, ये तो होना ही था। इससे इमेज पर फर्क पड़ेगा।’ दीपा नाम की महिला बोलीं- ‘पब्लिसिटी और पैसे के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं आप लोग।’ वैंकटेश ने कहा- क्या ये लिब्रल है? इंपॉवरमेंट है?’
राहुल नाम के एक यूजर ने कहा- ‘डियर रश्मिका तुम्हारा माचो वियर एड देखा, बहुत बुरा लगा। मैं मायूस हूं कि तुमने उसे चुना। आपसे ऐसी उम्मीत न थी। तुम नेशनल क्रश हो लाखों दिल तुमको पसंद करते हैं, माफ करना कुछ गलत कहा हो तो।’