हाइलाइट्स
यूक्रेन ने 182 रूसी, बेलारूसी और उनकी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया
संपत्ति का उपयोग हमारी रक्षा के लिए किया जाएगा- जेलेंस्की
फरवरी में हुए रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद यूक्रेन ने पहली बार उठाया यह कदम
कीव. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) नए साल में प्रवेश कर चुका है. पिछले साल फरवरी में रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से यूक्रेन ने रूस और बेलारूस के 182 व्यक्तियों और फर्मों पर प्रतिबंध लगाया है. राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि मॉस्को और मिन्स्क के साथ उनके देश के कनेक्शन खत्म हो सके और वे उनकी संपत्तियों को खुद के बचाव के लिए इस्तेमाल कर सके.
रॉयटर्स के अनुसार, जेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा, “यूक्रेन में उनकी संपत्ति को ब्लॉक कर दिया गया है, उनकी संपत्तियों का इस्तेमाल हमारे बचाव के लिए किया जाएगा.” यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद द्वारा प्रकाशित सूची के अनुसार, स्वीकृत कंपनियां मुख्य रूप से माल के ट्रांसपोर्टेशन, भाड़े पर वाहन देने और रासायनिक उत्पादन से जुड़ी थीं. सूची में रूसी पोटाश उर्वरक उत्पादक और निर्यातक यूरालकली (Uralkali), बेलारूस राज्य के स्वामित्व वाले पोटाश उत्पादक बेलारूसकली (Belaruskali), बेलारूसी रेलवे, साथ ही रूस के वीटीबी-लीजिंग और गज़प्रॉमबैंक लीजिंग शामिल हैं, दोनों संस्थान परिवहन पट्टे पर काम कर रहे हैं.
Russia Ukraine War: आर-पार के मूड में यूक्रेन! अत्याधुनिक टैंकों के बाद अब इस हथियार की मांग, मिल गया तो रूस की…
बता दें कि रूस ने शनिवार को आरोप लगाया था कि पूर्वी यूक्रेन के एक अस्पताल पर जानबूझकर यूक्रेनी सैनिकों ने हमला किया, जिसमें 14 लोग मारे गए और 24 चिकित्सा कर्मचारी घायल हो गए. रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह हमला रूस के कब्जे वाले नोवोएदार में एक अस्पताल पर हुआ, जिसमें सैन्य चिकित्सक कई महीनों से अस्पताल में स्थानीय लोगों और सैनिकों का इलाज कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Moscow, Russia ukraine war, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 10:21 IST