सलीम खान ने बताया था कि ‘शोले’ सुपरहिट होने के बाद फिल्म में काम करने वाले सभी लोगों का दिमाग खराब हो गया था। यहां तक कि एक्टर भी फोन उठाने में आनाकानी करने लगे थे।

राइटर सलीम खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में लिखी थीं। उनके करियर में शोले मील का पत्थर साबित हुई थी। इस फिल्मे में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म सुपरहिट होने के बाद सलीम खान के पास प्रोड्यूसर और डायरेक्टर खुद स्क्रिप्ट मांगने के लिए आया करते थे। सलीम खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में काम करने वाले हर एक्टर का दिमाग खराब हो गया था और वो किसी को कुछ समझते ही नहीं थे।
‘The Kapil Sharma Show’ में सलीम खान ने बताया था, ‘शोले काफी हिट हुई और मेरी तो दिमाग खराब हुई ही किसी ने एक डायलॉग बोले था तो किसी ने तीन डायलॉग बोले थे। उन सभी लोगों के भी सिर पर स्टारडम चढ़ गया था। उनमें से एक एक्टर को मैं जानता था। एक छोटा-सा रोल मेरी स्क्रिप्ट में निकला तो मैंने उन्हें फोन किया। उनका 2-3 कमरों का अच्छा-खास मकान था। फोन उनके नौकर ने उठाया। मैंने एक्टर के बारे में पूछा।’
सलीम खान आगे बताते हैं, ‘अब एक ऐसा एक्टर जिसका मकान ही सिर्फ दो कमरे का हो और वो बात करने में आनाकानी कर रहा था। नौकर बोला मैं देखकर बताता हूं कि वो हैं या नहीं। मैंने कहा कि क्या वो वानखेड़े स्टेडियम में रहने लगे हैं। हालांकि फिर बाद में उसने बाद करवा दी। मतलब ऐसा फिल्म का स्टारडम था। सुपरहिट फिल्म में काम करने वाला हर एक्टर बी-टाउन पार्टीज़ में बता देता है कि उसकी फिल्म हिट हो गई। उसकी बॉडी लैंग्वेज से भी साफ पता चल जाता है।’
अलग हो गई थी जोड़ी: सलीम-जावेद की जोड़ी भी अलग हो गई थी। इसके बारे में बताते हुए सलीम खान ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था, ‘जावेद साहब ने अचानक मुझे एक दिन कहा कि मैं अलग होना चाहता हूं। अब मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी तो मैं भी हैरान हो गया। मुझे लगा कि ये ऐसे ही अलग हो रहे होंगे। उन्होंने जब कहा कि मैं अलग काम करना चाहता हूं तो मुझे बहुत धक्का लगा। मैं वहां से उठा और बाहर आने लगा। मैंने उनका हाथ पकड़कर उन्हें साथ आने से रोका और कहा कि मैं चला जाऊंगा।’