सोनम कपूर के इन विंटर लुक्स को आप भी करें ट्राय
Image – Instagram
बॉलीवुड की ‘फैशन क्वीन’ सोनम कपूर अपने स्टाइलिश लुक्स से कई लड़कियों को इंस्पायर करती हैं।
Image – Instagram
सर्दी के मौसम में भी आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सोनम कपूर के इन विंटर लुक्स पर जरा एक नजर डाल लें।
Video – Instagram
इन दिनों फैंसी ट्रेंच कोट का ट्रेंड चला हुआ है। आप चाहे तो सोनम का ये स्टनिंग लुक कॉपी कर सकती हैं।
Image – Instagram
ओवरसाइज कोट पहनना आपको भी पसंद है तो ज़रूर ट्राय करें सोनम का ये स्टाइलिश लुक।
Video – Instagram
सोनम का ये विंटर ड्रेस जितना गर्म है उतना ही स्टाइलिश भी है। विंटर्स में कैरी करने के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है।
Image – Instagram
कोट और जैकेट को छोड़ आप वुलन लॉन्ग ड्रेस भी पहन सकती है। ब्लैक कलर का ये आउटफिट आपको भी क्लासी लुक दे सकता है।
Image – Instagram
व्हाइट एंड ब्लैक का कॉम्बिनेशन भला किसे पसंद नहीं आता है। आप सोनम का ये वाला आउटफिट इस विंटर ज़रूर से ट्राय करें।
Image – Instagram
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image – Instagram