Bhawanipur By election: पश्चिम बंगाल में आज भवानीपुर समेत तीन सीटों पर उपचुनाव कराए जा र हे हैं। भवानीपुर सीट इसलिए ज्यादा अहम है क्योंकि यहीं से फैसला होना है कि ममता बनर्जी सीएम बनी रहेंगी या फिर उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा।

Go to Live Updates
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। यह चुनाव ममता बनर्जी के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है। इसी उपचुनाव के परिणाम तय करेंगे कि ममता बनर्जी सीएम की कुर्सी पर बनी रहेंगी या फिर उन्हें इस्तीफा देना होगा। यहां ममता बनर्जी के लिए सबसे बड़ी चुनौती भाजपा की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल हैं।
यह उपचुनाव न केवल पश्चिम बंगाल की राजनीति तय करेगा बल्कि 2024 में होने वाले आम चुनाव में भी इसकी अहम भूमिका हो सकती है। दरअसल प. बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी ने तो बड़ी जीत हासिल की थी लेकिन वह खुद नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ हार गई थीं। इसके बावजूद उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। अब मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उनका चुनकर विधानसभा पहुंचना जरूरी है।
Live Updates