Bhawanipur By election: भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। इसी सीट से ममता बनर्जी की कुर्सी का फैसला होना है।

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर समेत तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। आज के चुनाव परिणाम से ही ममता बनर्जी की सीएम की कुर्सी का फैसला होना है। मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने के लिए ममता बनर्जी की जीत जरूरी है। इसीलिए उन उपचुनावों में भवानीपुर सीट पर सभी की नज़र है।
पश्चिम बंगाल में भवानीपुर के साथ जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा सीट पर चुनाव हुए थे। आज कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरु हो गई। बाताया जा रहा है कि अब तक के रुझानों के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी आपनी प्रतिद्विंद्वी भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल से आगे चल रही हैं।
भवानीपुर सीट पर 21 राउंड, समसेरगंज में 21 औऱ जंगीपुर में 24 राउंड में वोटों की गिनती होनी है। दरअसल यह उपचुनाव भाजपा और टीएमसी दोनों के लिए नाक का सवाल बना हुआ है। भाजपा प्रत्याशी ने पहले ही धांधली की आशंका जताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
Live Updates