DigiLocker के जरिए मार्कशीट, आरसी, पैन जैसे जरूरी दस्तावेजों को WhatsApp पर डाउनलोड किया जा सकता है।

हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड आईटी (MeitY) ने देश के नागरिकों को अच्छी खबर दी। मंत्रालय ने ऐलान किया कि अब Digilocker यूजर्स अपने अकाउंट को WhatsApp पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करते समय MyGov Helpdesk को भी एक्सेस कर पाएंगे। डिजिलॉकर और व्हाट्सऐप की इस जुगलबंदी के साथ अब जरूरी दस्तावेज जैसे PAN Card, DL (ड्राइविंग लाइसेंस), RC (व्हीकल आरसी) और मार्कशीट को व्हाट्सऐप पर डाउनलोड कर सकेंगे।
आइये आपको बताते हैं MyGov Helpdesk चैटबॉट के जरिए आप कैसे व्हाट्सऐप पर DigiLocker पर मिलने वाली सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं।
जाने व्हाट्सऐप पर डिजिलॉकर इस्तेमाल करने का तरीका
लोकप्रिय खबरें

सैफई बनाम पिताजी का पैसा: कम नहीं हुआ अखिलेश का गुस्सा, डिप्टी सीएम ने संस्कार पर उठाए सवाल, शिवपाल ने किया भतीजे का बचाव

आप तो गच्चा खा गए चाचा – स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के राज्यसभा उम्मीदवारों को दी बधाई तो लोगों ने यूं लिए मजे

गहलोत सरकार में अपने ही MLAs के बागी तेवर, दिग्गज कांग्रेस नेता बोले- शिवलिंग को तमाशा बताओगे तो तांडव तो होगा ही
जतिन सप्रू के बहकावे में आए आमिर खान, पूछे ऐसे सवाल कि गुस्से में शो छोड़कर चले गए हरभजन सिंह और इरफान पठान
सबसे पहले +91-90131151515 को अपने फोन कॉन्टैक्ट में MyGov Helpdesk, Digilokcer Service जैसे नाम से सेव कर लें।
- अब व्हाट्सऐप पर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें। इसके बाद चैटबॉट को एक्टिवेट करने के लिए Namaste, Hi या Digilocker टाइप करके एंटर करें।
- इसके बाद आपको चैटबॉट सर्विस में उपलब्ध ऑप्शन दिखाएगा
- अब चैटबॉक्स विंडो खुलेगी और डिजिलॉकर अकाउंट के बारे में पूछे जाने पर Yes ऑप्शन पर टैप करें
- इसके बाद 10 अंकों वाला आधार नंबर एंटर करें। ध्यान रहे कि व्हाट्सऐप के जरिए डिजिलॉकर अकाउंट को एक्सेस करने के लिए आधार को लिंक और ऑथेंटिकेट करना जरूरी है।
- इसके बाद अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आए OTP को एंटर करें
- OTP स्वीकार करने के बाद आपके अकाउंट से जु़ड़े दस्तावेज को चैटबॉट द्वारा लिस्ट कर दिया जाता है।
- अब जो भी दस्तावेज आप देखना चाहते हैं उसके लिए other document पर क्लिक करें
बता दें कि फिलहाल चैटबॉट के जरिए आप डिजिलॉकर में इन दस्तावेजों को ही एक्सेस कर सकते हैं। – पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सीबीएसई क्लास 10th पासिंग सर्टिफिकेट, क्लास 10th मार्कशीट, क्लास 12 th मार्कशीट, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, टू-व्हीलर की इंश्योरेंस पॉलिसी और इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्युमेंट्स.