Google Gboard: मोबाइल फोन में WhatsApp या अन्य मैसेजिंग ऐप में ही ट्रांसलेशन कर सकते हैं। यहां तक की कीबोर्ड में अपनी पसंदीदा फोटो भी लगा सकते हैं। जानते हैं इन्हें कैसे इस्तेमाल करें।

Google Gboard: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp या अन्य मैसेजिंग ऐप में चैटिंग के दौरान कई बार होता है, जब हम हमें ट्रांसलेटर की जरूरत पड़ जाती है। इसके लिए मैसेजिंग एप को बंद करके हमें ट्रांसलेटर खोलना पड़ता है, जबकि Google Gboard में पहले से ही ट्रांसलेशन का फीचर मौजूद हैं। आइए जानते हैं, गूगल जीबोर्ड के फीचर का कैसे इस्तेमाल करें।
Google Gboard Feature
Google Gboard ऐप में ट्रांसलेशन का इस्तेमाल करने के लिए पहले चांज लें कि आपके फोन में गूगल जीबोर्ड ऐप है या नहीं। वैसे तो अधिकतर कंपनियां गूगल का जीबोर्ड प्री इंस्टॉल करके देती हैं। जांचने के लिए गूगल प्लेस्टोर पर जाएं और वहां Google Gboard टाइप करें। इसके बाद अगर आपके फोन में यह ऐप पहले से इंस्टॉल है तो आपके सामने अपडेट का ऑप्शन आएगा नहीं तो इंस्टॉल करने का विकल्प मिल जाएगा।
How to use Google Gboard
Google Gboard में अनुवाद का फायदा उठाने के लिए व्हाट्सएप या अन्य मैसेजिंग एप को खोलें। इसके बाद कीबोर्ड में ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में एक एरो का निशान मिलेगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको गूगल ट्रांसलेशन का आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें। ऐसा करने के बाद स्क्रीन में कीबोर्ड के ऊपर ट्रांसलेशन का फीचर खुल जाएगा। इसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप को प्लेस्टोर पर Gboard – the Google Keyboard नाम से खोज सकते हैं।
Google Gboard : GIF के लिए शॉर्टकट
व्हाट्सएप पर चैटिंग करना हो या फिर फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करना हो। अब GIF का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। गूगल ने इसी लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए कीबोर्ड में जीआईएफ का शॉर्टकट दिया है। Google Gboard एप में GIF का विकल्प पाने के लिए कीबोर्ड में ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में दिए गए एरो के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको GIF लिखा मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
how to set picture in Google Gboard keyboard
अगर आप अपने कीबोर्ड में कोई पसंदीदा फोटो या अलग थीम चुनना चाहते हैं तो उसका भी विकल्प दिया गया है। इसके लिए कीबोर्ड में ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में दिए एरो के आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग का चुनाव करें। इसके बाद थीम पर जाएं। अगर पसंदीदा फोटो लगाना चाहते हैं तो सबसे ऊपर दिए गए प्लस के आइकन पर क्लिक करें, अन्य नीचे की तरफ बहुत से विकल्प दिए गए हैं, उनका चुनाव कर सकते हैं।