एससीआर द्वारा यात्री ट्रेनों के संशोधित वर्गीकरण के बाद, जोन में चलने वाली कुल 872 ट्रेनों में से, दक्षिण मध्य रेलवे के 673 ट्रेनों की गति तेज कर दी गई थी। जिससे यात्रियों को बडा फायदा हुआ था। और फिर एक बार कुछ ट्रेनों के गति में बदलाव किया गया है।

भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को मेल व एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में बदल दिया है। भारतीय रेलवे ने यह बदलाव दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ज़ोन में यात्रियों को सुविधा देने के लिए किया है। इसके अलावा एससीआर ने अक्टूबर से कुछ यात्री ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेनों में बदलने का फैसला किया गया है। भारतीय रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों के बदलाव से यात्रियों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। लोगों को अब ज्यादा या कम दूरी के लिए प्लेटफॉर्मों पर ज्यादा इंतजार करना नहीं पड़ेगा। साथ ही अपने सफर को जल्द से जल्द यात्री पूरा भी कर पाएंगे।
इससे पहले भी एससीआर द्वारा यात्री ट्रेनों के संशोधित वर्गीकरण के बाद, जोन में चलने वाली कुल 872 ट्रेनों में से, दक्षिण मध्य रेलवे के 673 ट्रेनों की गति तेज कर दी गई थी। जिससे यात्रियों को बडा फायदा हुआ था। और फिर एक बार कुछ ट्रेनों के गति में बदलाव किया गया है। दक्षिण मध्य रेलवे अभी कुछ छह ट्रेनों के गति में बदलाव किया गया है। अगर आप भी इन ट्रेनों से सफर करते हैं तो ये लिस्ट देख लें।
यहां मेल/एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में बदले गए ट्रेनों की सूची देखें
- 17025/17026 सिकंदराबाद – मनुगुरुएक्सप 02745/02746
- 17213/17214 नरसापुर-नगरसोल एक्सप्रेस 02713/02714
- 17605/17606 काचीगुडा – मंगलुरु सेंट्रलएक्सप 02777/02778
- 17017/17018 सिकंदराबाद -राजकोट एक्सप्रेस 02755/02756
- 17203/17204 काकीनाडा टाउन-भावनगर एक्सप्रेस 02699/02700
- 17037/17038 सिकंदराबाद-हिसार 02789/02790
यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: डाकघर के इस योजना में करें 94 रुपये का निवेश, मिलेंगे 14 लाख रुपये व 6 अलग- अलग बीमा
नई सार्वजनिक समय सारिणी के अनुसार एक अक्टूबर से इन ट्रेनों के समय में भी बदलाव कर दिया गया है। समय सारणी में एक्सप्रेस ट्रेनों का समय सुपरफास्ट ट्रेनों के अनुसार कर दिया गया है। साथ ही इस सारणी में ट्रेनों का मोड़, ट्रेनों की गति, दक्षिण मध्य रेलवे पर टर्मिनल में परिवर्तन से संबंधित जानकारी दी गई है। 1 अक्टूबर से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे द्वारा अपनी यात्रा शुरू होने से पहले वास्तविक ट्रेन समय की जांच करने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: Aadhar Card: अगर आधार कार्ड पर लगी फोटो नहीं है पसंद, ऐसे कर सकते हैं चेंज; जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
इसकी स्टेशनों पर ट्रेनों और समय में बदलाव से संबंधित जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट (www.irctc.co.in), राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली (एनटीईएस) पर जाकर या स्टेशन प्रबंधक/पूछताछ काउंटर से संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है।