अमेजन पर वनप्लस 9आर स्मार्टफोन लिस्टेड है और इसका टॉप एंड वेरियंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 43999 रुपये है। लेकिन अमेजन से ही इसे 2,133 रुपये की आसान किस्तों में लिया जा सकता है।

OnePlus ने भारत में इस साल मार्च में अपनी वनप्लस 9 सीरीज के 3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसमें से एक स्मार्टफोन OnePlus 9R है। इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा समेत कई अच्छे स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं। यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 5G कनेक्विटी के साथ आता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे इसे सिर्फ 2,133 रुपये की आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है।
ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर वनप्लस 9आर स्मार्टफोन लिस्टेड है और इसका टॉप एंड वेरियंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 43,999 रुपये है। लेकिन अमेजन से ही इसे 2,133 रुपये की आसान किस्तों में लिया जा सकता है, जो 24 महीने तक चलेंगी। इस पर यूजर्स को 7,202 रुपये का ब्यान भी देना होगा। ऐसे में यूजर्स को कुल 51,201 रुपये चुकाने होंगे। यह किस्तों का ऑप्शन SBI ने दिया है।
क्या है Oneplus 9R के स्पेसिफिकेशन
Oneplus 9R में 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz का है, जो स्क्रोलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन की बात करें तो इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट और एड्रेनो 650 जीपीयू पर काम करता है। इस फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो नॉन रिमूवेबल है। इसमें 65W का warp charger भी है। यह फोन लेक ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर वेरियंट में आता है।
जानें कितने मेगापिक्सल के हैं कैमरे
वनप्लस 9आर के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर Sony IMX586 के साथ आने वाला 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। यह फोन 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
बताते चलें कि वनप्लस 9आर के साथ कंपनी ने Oneplus 9 Pro और Oneplus 9 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया था। इसमें वनप्लस 9 प्रो टॉप एंड वेरियंट है, जो स्ट्रांग कंफिग्रेशन के साथ आता है और इसमें बेहतर स्पेसिफिकेशन नजर आते हैं।