PHOTOS: तुर्की हुआ तबाह, सीरिया में सुनाई दे रहीं सिसकियां… आया ऐसा जलजला कि सब हो गया जमींदोज

देश में सामुदायिक जगहों को लोगों के लिए खोल दिया गया है. शॉपिंग मॉल, स्टेडियम और मस्जिदों के दरवाजे भूकंप प्रभावितों के लिए खोल दिये गये हैं. हजारों की संख्या में लोगों ने यहां शरण ली है. अधिकारियों ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही लोगों से कहा है कि सुरक्षित स्थानों पर जहां जगह मिले वहां शरण लें. (फोटो twitter/@esrbillgic)