Photos: भारत के जूली, रोमियो, हनी, रैंबो बचा रहे हैं लोगों की जान, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें इनके अब तक के अंतरराष्ट्रीय मिशन

जूली, रोमियो, हनी और रैम्बो- चार सदस्यीय डॉग स्क्वायड राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया की अपनी 101 सदस्यीय टीम के साथ भूकंप प्रभावित तुर्की में बचाव कार्यों में लगा हुआ है. इस स्क्वायड में लैब्राडोर नस्ल के विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग्स हैं जो आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्यों के दौरान सूंघने और अन्य महत्वपूर्ण कौशल में विशेषज्ञ हैं. (Image: (ANI)