RCB vs PBKS Live Streaming IPL 2021, when and where to watch: इस मैच का लाइव टेलिकॉस्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं। लाइव अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

RCB vs PBKS Live Streaming IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में आज यानी 3 अक्टूबर को डबल हेडर है। पहला मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है।
इंडियन प्रीमियर लीग (INDIAN PREMIER LEAGUE) में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं। विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी ने इसमें से 12 मैच जीते हैं, जबकि उसे 15 में हार झेलनी पड़ी है।
दोनों के बीच आखिरी 5 मुकाबलों की बात करकें तो आरसीबी ने 2 मैच जीते हैं, जबकि 3 में उसे हार झेलनी पड़ी है। दोनों के बीच भारत में अब तक 22 मैच खेले गए हैं। इनमें से दोनों टीमें 11-11 मैच जीतने में सफल रही हैं। दोनों दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में भी 2 मैच में भिड़ चुकी हैं।
दक्षिण अफ्रीका में भी दोनों टीमें 1-1 मैच जीतने में सफल रही थीं। हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। यूएई में दोनों के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं। इनमें से तीनों मुकाबले में पंजाब किंग्स जीत हासिल करने में सफल रही है।
RCB vs PBKS Dream 11: यहां देखिए पंजाब और बंगलौर की टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और पंजाब किंग्स का मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होना है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय दोपहर 3:00 बजे का है।
आईपीएल 2021 की ताजा पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें
मैच की लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर देखी जा सकती है। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। आप जनसत्ता.कॉम पर भी आईपीएल 2021 के इस मैच की लाइव कॉमेंट्री, स्कोरकार्ड और नवीनतम अपडेट भी देख सकते हैं।
Indian Premier League, 2021Sharjah Cricket Stadium, Sharjah 03 October 2021
Royal Challengers Bangalore
vs
Punjab Kings
Match Yet To Begin ( Day – Match 48 ) Match begins at 15:30 IST (10:00 GMT)
Live Updates