RCB Vs SRH IPL 2021 Playing 11: सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच में संदीप शर्मा पर दांव खेल सकती है। उन्होंने अतीत में विराट कोहली को काफी परेशान किया है। अपने डेब्यू आईपीएल मैच में उमरान मलिक ने भी प्रभावित किया है। उनके भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना है।

RCB Vs SRH Dream 11 Team Predictions: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 52वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच आज यानी 6 अक्टूबर को अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है।
आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला है। पहले मुकाबले में विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी ने आसानी से सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी। हालांकि, तब सनराइजर्स हैदराबाद की कमान डेविड वार्नर के हाथों में थी। वार्नर अब टीम का हिस्सा हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं।
हैदराबाद के लिए यह मैच सिर्फ सम्मान बचाने की लड़ाई भर है। वहीं, आरसीबी के लिए यह काफी अहम मुकाबला है। वह यह मैच जीतकर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। अभी वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
उसके 12 मैच में 16 अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स 20 अंक के साथ पहले और चेन्नई सुपरकिंग्स 18 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। दिल्ली और चेन्नई 13-13 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में आरसीबी हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी।
आईपीएल 2021 की ताजा पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। ये है दोनों की प्लेइंग इलेवन (संभावित):
सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा/सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।
Live Updates