कीव. यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस अब एक नया हथकंडा आजमा रहा है. दरअसल, यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों में कठोर सजा देने के मकसद से उन कॉलोनियों से सजायाफ्ता महिलाओं की भर्ती कर रहा है, ताकि मॉस्को के युद्ध की कोशिशों में मदद मिल सके. यूक्रेनी सेना की एक रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है. अपनी खुफिया रिपोर्ट में, यूक्रेन की सेना ने कहा कि रूसी सेना इसके जरिए अपनी सेना में हुई कमी को ‘फिर से भरने’ की कोशिश कर रही है. आगामी 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमलों की शुरुआत को एक साल पूरा हो जाएगा.
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में मिसाइल हमला
दूसरी ओर, यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में 5 फरवरी को रूस के मिसाइल हमलों में पांच लोग घायल हो गए. खारकीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि रूसी एस-300 मिसाइल के एक अपार्टमेंट परिसर के पास गिरने से चार लोग घायल हो गए. वहीं, एक मिसाइल के शैक्षणिक भवन के पास गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि शहर के मध्य हिस्से से लगभग 700 मीटर की दूरी पर स्थित टनेशनल एकेडमी फॉर अर्बन इकोनॉ’ के भवन को निशाना बनाकर हमले किए गए.
उधर, पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र में भारी गोलाबारी जारी है. दोनेत्स्क उन चार क्षेत्रों में शामिल है, जिसपर रूस ने पिछले साल कब्जा कर लिया था, लेकिन उसके सैन्य बल पूरी तरह से क्षेत्र पर नियंत्रण स्थापित नहीं कर पाए हैं. दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि द्रुजकिवका शहर में रात के दौरान मिसाइल हमलों में पांच नागरिक घायल हो गए और अवदीवका शहर तथा उसके बाहरी इलाके में भी गोलाबारी की गई.
ओडेसा के काला सागर बंदरगाह में श्रमिकों ने बिजली बहाल करने के लिए अस्थायी जनरेटर को जोड़ने का काम किया. बड़े पैमाने पर नेटवर्क फेल होने के कारण सप्ताहांत में शहर और आसपास का क्षेत्र अंधेरे में डूब गया. ग्रिड ऑपरेटर ‘यूक्रेनर्गो’ ने कहा कि यूक्रेन के ऊर्जा ग्रिड पर रूस के लगातार हमलों से आपूर्ति प्रभावित हुई है.
रूसी सेना का ध्यान पूर्वी यूक्रेन पर, नये सिरे से हमले की आशंका
इस बीच, स्थानीय अधिकारियों ने बीते एक फरवरी को जानकारी दी कि यूक्रेन के लुहांस्क क्षेत्र में अपनी सैन्य शक्ति बढ़ा रहा है. यूक्रेन इसे आने वाले सप्ताहों में रूस का हमला शुरू होने के एक साल पूरा होने के मौके पर पूर्वी क्षेत्र में हमले की तैयारी के रूप में देख रहा है.
लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदई ने कहा कि रूसी सेना अपने कब्जे वाले हिस्सों के पास घरों से स्थानीय लोगों को निकाल रही है ताकि वे यूक्रेन के आयुध भंडारों में रूसी सैनिकों की तैनाती के बारे में सूचना नहीं दे सकें. हैदई ने कहा, ‘इस क्षेत्र में रूसी सैनिकों को सक्रियता के साथ भेजा जा रहा है और वे निश्चित रूप से फरवरी में पूर्वी भाग में किसी बड़ी तैयारी के साथ जा रहे हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia, Ukraine
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 08:23 IST