Turkey-Syria Earthquake: ‘मेरी मां कहां है…’ भूकंप में जिंदा बची मासूम का सवाल सुनकर रोने लगे सुरक्षाकर्मी, अब तक 4300 से अधिक मौतें

हाइलाइट्स

तुर्की-सीरिया में आए भूकंप में अब तक 4300 से अधिक लोगों की मौत
मलबे के नीचे अभी भी हजारों लोग दबे
विनाशकारी भूकंप के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Turkey-Syria Earthquake LIVE: तुर्की-सीरिया में आए भूकंप (TurkeySyria Earthquake) में अब तक करीब 4300 लोगों की मौत हो चुकी है. चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है. सुरक्षाबल लगातार रेस्क्यू में लगे हुए हैं. विनाशकारी भूकंप से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ. मलबे के अंदर हजारों लोग दबे हुए हैं. लोग अपने परिजनों को ढूंढ रहे हैं. जो लोग जिंदा बच गए हैं वो पूरी तरह हताश हैं. घटना स्थलों से दिल को झकझोर देने वाले कई दृश्य सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में जिंदा बची एक मासूम का अपनी मां को ढूंढते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में जिंदा बची मासूम को जब मलबे से बाहर निकाला जाता है तो वह अपने मां को पूछने लगती है. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक विनाशकारी भूकंप के बाद मलबे से जिंदा निकाले जाने के बाद एक लड़की बचावकर्मियों से पूछती है, “मेरी मां कहां है.” यह सुनकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की आंखें भर आईं. सोशल मीडिया पर वायरल यह रुला देने वाला वीडियो (Viral Vide0) हैटे शहर का है. सीरिया की सीमा पर स्थित तुर्की का दक्षिण-पूर्वी शहर हैटे भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है. जिसमें अब तक 4000 से अधिक लोगों की जान ले ली चली गई है.

Earthquake Today- तुर्की-सीरिया में भूकंप से 600 से अधिक लोगों की मौत, 66 आफ्टरशॉक से हिलता रहा तुर्की, मचा हाहाकार

अभी भी हजारों लोग मलबे में दबे
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिकसुरक्षाकर्मियों से अपनी मां के बारे में पूछती इस मासूम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. तुर्की-सीरिया में आए भीषण भूकंप में अनगिनत इमारतें ढह गईं. कई लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं. लोगों को लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. आपदा में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा.
” isDesktop=”true” id=”5343569″ >

गौरतलब है कि तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में अब तक 4300 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं. इसके बाद भूकंप के दो और तेज झटके आए, जिनकी तीव्रता क्रमशः 7.6 और 6.0 थी. सीमा के दोनों ओर भूंकप का झटका सूर्योदय से पहले महसूस हुआ और लोगों को सर्दी तथा बारिश के बावजूद बाहर आना पड़ा. भूकंप से कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं और भूकंप उपरांत झटके अब भी महसूस किए जा रहे हैं.

Tags: Earthquake, Syria, Turkey